कोरोना के बाद दोस्तों का पहला सफर और जंगल के पास रात को दिखा खौफनाक

तीन दोस्त इस वक्त जब अपनी गाड़ी से घूमने के लिए निकले थे कोरोना की वजह से लॉकडाउन और फिर काफी समय उन्होंने साथ में नहीं बिताया था. तो अभी सोचा कि थोड़ा घूम फिर कर आ जाया जाए. तीनों ने एक रात पहले ही तय कर लिया और आज निकल पड़े. कोई hill station था, नाम था Thapora Hill Station. वो खासकर tracking और प्राकृतिक प्रेमियों के लिए जाना जाता था. यह बहुत ही सुंदर और शांत जगह थी और वो तीनों दोस्त भी ऐसी ही जगह की तलाश में थे जहाँ पर शांति हो, थोड़ा सुकून हो. तीनों देर रात ही अपनी car से इस hill station के लिए निकल पड़े थे. लेकिन रास्ते में ही गाड़ी चलाते हुए बहुत टाइम हो गया था और वो लोग थक गए थे. नींद सताने लगी थी. इस वजह से उन्होंने रात को कहीं रुकने का फैसला किया. फिर उस सुनसान रास्ते पर कुछ दिखाई भी तो नहीं दे रहा था. थोड़ा सा आगे चलने पर एक resort दिखाई दिया जो वहाँ सुनसान जगह पर बस एक ही था. उन्होंने सोचा कि रात को यहाँ रुक जाते हैं, फिर सुबह निकलते हैं Thapora के लिए. ऐसा सोचकर वो लोग वहाँ पर गए और एक कमरा किराए पर ले लिया. रात भर वही आराम किया. जब वो लोग सुबह उठे तो देखा कि वो जगह भ...