Posts

Showing posts from May, 2025

कोरोना के बाद दोस्तों का पहला सफर और जंगल के पास रात को दिखा खौफनाक

Image
तीन दोस्त इस वक्त जब अपनी गाड़ी से घूमने के लिए निकले थे कोरोना की वजह से लॉकडाउन और फिर काफी समय उन्होंने साथ में नहीं बिताया था. तो अभी सोचा कि थोड़ा घूम फिर कर आ जाया जाए. तीनों ने एक रात पहले ही तय कर लिया और आज निकल पड़े. कोई hill station था, नाम था Thapora Hill Station. वो खासकर tracking और प्राकृतिक प्रेमियों के लिए जाना जाता था. यह बहुत ही सुंदर और शांत जगह थी और वो तीनों दोस्त भी ऐसी ही जगह की तलाश में थे जहाँ पर शांति हो, थोड़ा सुकून हो. तीनों देर रात ही अपनी car से इस hill station के लिए निकल पड़े थे. लेकिन रास्ते में ही गाड़ी चलाते हुए बहुत टाइम हो गया था और वो लोग थक गए थे. नींद सताने लगी थी. इस वजह से उन्होंने रात को कहीं रुकने का फैसला किया. फिर उस सुनसान रास्ते पर कुछ दिखाई भी तो नहीं दे रहा था. थोड़ा सा आगे चलने पर एक resort दिखाई दिया जो वहाँ सुनसान जगह पर बस एक ही था. उन्होंने सोचा कि रात को यहाँ रुक जाते हैं, फिर सुबह निकलते हैं Thapora के लिए. ऐसा सोचकर वो लोग वहाँ पर गए और एक कमरा किराए पर ले लिया. रात भर वही आराम किया. जब वो लोग सुबह उठे तो देखा कि वो जगह भ...

राजस्थान के Cab Driver की सच्ची कहानी: रात के सफर में Possessed लड़की से मुलाकात

Image
काफी सारे लोग इस वहम में जीते हैं कि हमें इन सब चीजों से डर नहीं लगता लेकिन यही लोग जब किसी possessive इंसान को देख लेते हैं तब उनका चेहरा देखने लायक होता है क्योंकि अभी तक तो बस सुना था लेकिन अपने सामने वो सब देख लेना इनमें बहुत फर्क है। यह कहानी मुझे Rajasthan की पुरानी बस्ती में रहने वाले Ankit ने भेजी है। Ankit ने बताया मैं पिछले आठ दस साल से cab चला रहा हूँ। एक रात ऐसे ही मेरे पास एक booking आती है। पिकअप लोकेशन पुरानी बस्ती और ड्रग पॉइंट था नाहागढ़ फोर्ट के पास। यहां से तकरीबन अठारह-बीस किलोमीटर का सफर था और रात को इतना रास्ता कवर करने में आधे पौने घंटे से ज्यादा का टाइम नहीं लगेगा। पांच मिनट बाद मैं कैप लेके pick up point पर पहुंचा। मैंने गाड़ी में AC on किया हुआ था और मैं बैठा रहा। दो मिनट बाद मेरे सामने एक औरत घर से बाहर आयी और वो गाड़ी में आ के बैठ गयी। उसके पीछे पीछे दो लोग और आए। उन्होंने गोद में किसी को उठाया हुआ था। गाड़ी के पास आके उसे पीछे बिठाया। एक उसके साथ बैठ गया और एक आगे मेरे साथ। अभी तक मुझे पता नहीं था कि वो कौन है क्योंकि उसे चादर से ढका हुआ था। मैंने प...